नर्सिंग छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाल किया एड्स के प्रति जागरुक
-असुरक्षित यौन संबंध व संक्रमित रक्त चढ़ाने से हो सकता है एड्स
-तंबाकू सेवन करने वालों का काटा गया चलान
सीतामढ़ी। हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी एड्स दिवस के अवसर पर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कर जागरूकता रैली एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा सदर अस्पताल परिसर में निकाल कर यह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एआरटी के सभी कर्मी और अस्पताल परिसर के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि ये बीमारी छुआछूत की बीमारी नहीं है इसलिए लोगों में भेदभाव नहीं करना चाहिए और लोगों को जागरूक होकर सतर्कता बरतने की जरूरत है यथा असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए, ब्लड का जांच करा कर तभी ब्लड डोनेट करना चाहिए या लेना चाहिए, और जो भी इस बीमारी के मरीज है उनको समय समय पर स्वास्थ्य का जांच करा कर डॉक्टर से परामर्श लेकर अच्छा खान पान और दवा लेना चाहिए । सरकार द्वारा इस बीमारी के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाओं का वितरण होता है और मुफ्त में जांच भी उपलब्ध है जिससे बहुत मरीज लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डीईओ मनोज कुमार, एआरटी काउंसलर शंभू शरण सिंह,काउंसलर ज्योति कुमारी, काउंसलर मोदीता कुमारी, काउंसलर सुलोचना कुमारी, काउंसलर भरत कुमार, एलटी संजय कुमार, डाटा मैनेजर मनोज झा एएनएम साधना कुमारी, फार्मासिस्ट मनिपाल कुमार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान रैली में परिसर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों का चलान काटा गया और उन्हें समझाया गया कि तंबाकू का सेवन नहीं करे जिंदगी चुने तंबाकू नहीं और परिसर के बाहर इनफोर्समेंट ड्राइव किया गया जिसमें दर्जनों दुकान जो तंबाकू पदार्थ लटका कर और बिना साइनेज के बेचते है उनको हिदायत दी गई कि इस तरह से नहीं बेचना है और जुर्माना भी लगाया गया।
No comments