राज्य सलाहकार फाइलेरिया ने किया नाइट ब्लड सर्वे का निरीक्षण
रात में सेशन साइट पर रक्त नमूने लेने की प्रक्रिया की जांच की
जहानाबाद: जिला में फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में नाइट ब्लड सर्वे के तहत माइक्रोफाइलेरिया परजीवी से ग्रसित मरीजों की पहचान की जा रही है। नाइट ब्लड सर्वे में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा कर आमजन के रक्त के नमूने लिये गये हैं। इसका अनुश्रवण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार रात्रि राज्य फाइलेरिया विभाग के राज्य सलाहकार डॉ अनुज सिंह रावत ने जिला के ओकरी प्रखंड के गंधरा गांव में एनबीएस कैंप का भ्रमण किया और लैब टैक्निशियनों द्वारा रक्त के नमूने लेने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ वेक्टर जनित रोग सलाहकार निशिकांत कुमार भी मौजूद रहे।
मरीजों की विवरणी को पोर्टल पर डालें:
डॉ अनुज सिंह रावत ने बताया कि इस क्रम में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों से मुलाकात कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने संबंधित कार्यक्रमों तथा सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान दवा सेवन कराने संबंधी रणनीति पर चर्चा की गयी। राज्य फाइलेरिया विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा निर्देशित प्रतिवेदित फाइलेरिया मरीजों के आंकड़ा को एक रजिस्टर में पंजीकृत करने की बात कही। बताया कि सभी हाथीपांव मरीजों को मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसएब्लिटी प्रीवेंशन—एमएमडीपी किट प्रदान किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही फाइलेरिया संबंधी गतिविधियों एवं बजट प्रावधानों पर बात की गयी। बताया कि जिला स्तर से सभी कॉम्यूनिटी हेल्थ अफसरों के लि सर्वजन दवा सेवन अभियान तथा एमएमडीपी कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। नाइट ब्लड सर्वे में माइक्रोफाइलेरिया पॉजिटिव आए मरीजों की सूची तैयार आवश्यक रूप से करें। इनकी मॉनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि संपूर्ण विवरण को आइएचआइपी पोर्टल पर भेजना आवश्यक है।
No comments