एमएमडीपी किट का वितरण एवं रोग प्रबंधन पर विशेष कार्यशाला आयोजित
-63 मरिजो को एमएमडीपी किट मिला
शिवहर। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आज तरियानी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया (हाथी पांव) से पीड़ित मरीजों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मरीजों को रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता निवारण किट का वितरण किया गया, जिससे वे घर पर ही अपने घावों और पैरों की बेहतर देखभाल कर सकेंगे। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने की। कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को हाथी पांव की नियमित सफाई, सूजन कम करने के उपाय, और संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर देखभाल से इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। डॉ. ओम प्रकाश ने कहा, फाइलेरिया एक गंभीर लेकिन रोकथाम योग्य बीमारी है। मरीजों को लगातार साफ-सफाई और उपचार की आवश्यकता होती है। एमएमडीपी किट उनके लिए बहुत सहायक साबित होगी।
बृजकिशोर गुप्ता ने किट में मौजूद सामग्री जैसे साबुन, टॉवेल, एंटीसेप्टिक और अन्य उपकरणों के माध्यम से फाइलेरिया मरीजों को इसके सही इस्तेमाल का तरीका समझाया। इसमें ग्रामीण चिकित्सक की भी अहम भूमिका रही जिसमें कुल 63 मरीज को एमएमडीपी कीट दिया गया। वही पीरामल स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचारी रोग पदाधिकारी नवीन मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मरीजों को आत्मनिर्भर बनाना और बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम के अंत में सभी मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित की गई और उन्हें नियमित देखभाल की सलाह दी गई।
मौके पर प्रखंड प्रबंधक सुजीत कुमार, भीबिडीएस बृजकिशोर गुप्ता, संचारी रोग कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन मिश्रा, पिरामल स्वास्थ्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments