किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    महादलित टोले में नाईट ब्लड सर्वें एवं एमडीए कार्यक्रम को लेकर फैलाई जा रहीं है जागरूकता

    ​मोतिहारी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखनी चकिया के महादलित टोला में हाथी पाँव के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएचओ सह पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म ग्रुप के सदस्य विजय कुमार के नेतृत्व में एएनएम पूनम कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका अनीता देवी, जीविका सदस्य फूल कुंवर, हाथी पाँव मरीज मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, उमरवती देवी ने लोगों को हाथी पांव के बारे में विस्तार से बताया। लोगों को मच्छरों से काटने से बचने, घरों की साफ सफाई करने और 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान सभी को दवा सेवन करने की बात बताई। इस पर मौजूद महादलित टोला के लोगों ने भी दवा खाने में अपनी सहमति जताई। साथ ही लोगों ने कहा कि हम सब मिलाकर दवा खाने से इंकार करने वाले लोगों को भी समझा कर फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खिलाएंगे। इस दौरान गांव के अलग-अलग क्षेत्र में चौपाल भी लगाया गया। मौके पर सीएचओ विजय कुमार व एएनएम ने लोगों के स्वास्थ्य जांच करने के साथ दवाएं भी वितरित की। जहां कई लोग उपस्थित थे। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ही हाथी पाँव के 04 नए मरीज मिले जिनमें ज्ञान चंद्र पासवान, हाईड्रॉसील फाइलेरिया के बाकी ललन पासवान, हरेंद्र पासवान, सोनी कुमारी हाथी पाँव के मरीज मिले।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728