गरीबों को अभाव में चिकित्सीय सुविधा से वंचित न करना ही सबसे बड़ा धर्मः सहजानंद
-मौर्य महावीर में मनाया गया क्रिसमस
पटना। राजधानी पटना स्थित मौर्य महावीर हॉस्पिटल में क्रिसमस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए अध्यक्ष डॉ सहजानंद शर्मा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉ सहजानंद ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें आपसी प्रेम व सौहार्द्र सिखाता है। प्रभु इशा मसीह ने हमेशा एकता का संदेश दिया। डॉ सहजानंद ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। कहा कि इस अस्पताल को गरीबों के लिए सुलभ रखना चाहिए। कभी किसी जरुरतमंद को पैसों के अभाव में चिकित्सीय सहायता प्रदान करने से परहेज नहीं करना चाहिए। एक चिकित्सक की सबसे बड़ी पूंजी उसकी सेवा होती है। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के संचालक रंजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल व्यवसायिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है बल्कि सेवाभाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस अस्पताल के निदेशक डॉ एस स्वरुप ने भी अपने संबोधन में अस्पताल के अनुशासन व उसकी मूल्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैनें देशभर के कई नामचीन संस्थानों में कार्य किया है। मगर इस अस्पताल की जो नैतिक मूल्य है कि गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा मुहैया करवानी है वो मुझे काफी प्रभावित कर रहा है।
No comments