फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
सीतामढ़ी। आगामी 10 फरवरी से जिले में फाइलेरिया नियंत्रण एवं उन्मूलन के उद्देश्य से आयोजित होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को फाइलेरिया रोग, इसके संक्रमण, बचाव एवं सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही दवा वितरण, लाभार्थियों को जागरूक करने, भ्रांतियों को दूर करने एवं कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस सरिता कुमारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन में आंगनबाड़ी कर्मियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी के समन्वित प्रयास से ही सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।
जिला समन्वयक रूपम कुमारी ने कार्यक्रम के संचालन, माइक्रो-प्लानिंग एवं फील्ड स्तर पर कार्य निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यशाला में पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, कार्यक्रम लीड रोहित कुमार, दुर्गा प्रसाद, अभिषेक राज, गांधी फेलो दिव्या चौहान, विवेक कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने तकनीकी सहयोग एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि आगामी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को शत-प्रतिशत कवरेज के साथ सफल बनाया जाएगा, ताकि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।
No comments