एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली का आयोजन
शिवहर। एक दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में एचआईवी/एड्स के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल शिवहर की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के मंचन के साथ किया गया, जिसमे छात्राओं के समूह ने सरल एवं प्रभावी तरीके से एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने, संक्रमण के वास्तविक कारणों की जानकारी देने, तथा संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया। तत्पश्चात एड्स दिवस पर एक जाविश्वगरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली का प्रारंभ सदर अस्पताल से होकर समाहरणालय परिसर होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय में समापन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने “एचआईवी से बचाव-जागरूकता है आवश्यक”, “परीक्षण कराएं, स्वस्थ जीवन अपनाएं” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भेदभाव रोकने, तथा समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को समझाया।
विश्व एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, संक्रमण की रोकथाम के उपायों का प्रसार करना, तथा एड्स से प्रभावित लोगों के प्रति समर्थन और सहानुभूति को प्रोत्साहित करना है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि समय पर जांच, सुरक्षित जीवनशैली और उपचार की उपलब्धता से एचआईवी संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने आमजन से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, भ्रांतियों से बचें तथा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार रखें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।
इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार प्रभारी आईसीटीसी/पीपीटीसीटी, श्रीमति मधुबाला डीआईएस आईसीटीसी, श्री अनिल कुमार, पवन कुमार ठाकुर, इंद्र मोहन दिवाकर, अमरेंद्र कुमार, सहयोगी संस्था निर्देश के मुकेश कुमार, विकाश कुमार, नरेश तथा ए एन एम स्कूल शिवहर की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
No comments