सदर अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत
- जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थायी व अ स्थायी विधियों की लोगों को दी जा रहीं है जानकारी
- जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूक करना विभाग का लक्ष्य:- डीएस डॉ एस एन सत्यार्थी
मोतिहारी। सदर अस्पताल मोतिहारी के एमसीएच परिसर से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की शुरुआत डीएस डॉ एस एन सत्यार्थी की नेतृत्व में की गई। मौके पर डीएस ने कहा की - जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को स्थायी व अस्थायी विधियों की जानकारी लोगों को दी जा रहीं है। साथ ही लोगों के बीच माला डी, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियों व अन्य सामग्री वितरित की जा रहीं है। ताकि-जिले में बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाया जा सकें। मौके पर डीसीएम नंदन झा ने कहा की 12 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाएगा। उन्होंने कहा की सभी आशाओं को निर्देशित किया गया है की परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं तथा योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करने में मदद करें। वहीं पीएसआई जिला प्रतिनिधि अमित कुमार ने चर्चा किया की सदर अस्पताल व चिन्हित स्थानों पर सब ड्रमल इम्प्लांट की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे बढ़ती जनसंख्या पर तुरंत रोकथाम सम्भव हो रहा है।उन्होंने सदर अस्पताल आए लाभुकों, नव दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधन इन्जेक्शन अंतरा, माला एन, छाया, एवं कंडोम के उपलब्धता एवं उपयोग पर विशेष चर्चा किया। वहीं कॉउंसलर के द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। डीसीएम नंदन झा ने बताया कि नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 400 रुपए प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है। जबकि महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी 300 रुपए आर्थिक लाभ दी जाती है। मौके पर डॉ अमृतांशु, डॉ सुरुचि समृति, डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा, प्रबंधक कौशल दुबे, संजीव कुमार, सिद्धांत कु. व अन्य लोग उपस्थित थें।
No comments