एनटीपीसी कांटी ने 200 टीबी मरीजों को दिया पोषण युक्त 'फूड बास्केट'
मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए, एनटीपीसी कांटी (मुजफ्फरपुर, बिहार) ने गुरुवार को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ‘पहल’ के तहत टीबी मरीजों के लिए 'फूड बास्केट' वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
एनटीपीसी कांटी ने निक्षय मित्र पहल के अंतर्गत कुल 200 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इन सभी मरीजों को पोषण युक्त 'फूड बास्केट' प्रदान किए गए, जिसका उद्देश्य उनके उपचार अवधि के दौरान उन्हें स्वैच्छिक पोषण सहयोग देना है। यह सहयोग अधिकतम छह महीने तक या उनके उपचार पूर्ण होने तक जारी रहेगा।
समाज को सहयोग देने की प्रतिबद्धता:
एनटीपीसी कांटी के अधिकारियों ने इस दौरान टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में एनटीपीसी टीम के देवेश कुमार पाधि जीएम, ओ एंड एम उमेश कुमार, जीएम मेंटेनेंस महेश कुमार सुतार, एचआर हेड संजीत कुमार, डीजीएम एचआर श्रीमती नेहा उपस्थित थे।
जिला टीम से डॉ सीके दास सीडीओ, एनटीईपी टीम के सदस्य, एसटीएस, एसटीएलएस और बीएचएम कांटी, मिनापुर और मोतीपुर, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ मेजर आकाश, विकास कुमार एसपीओ निक्षय मित्र, दिनकर चतुर्वेदी डिस्ट्रिक्ट लीड केएचपीटी, जितेंद्र कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, संतोष कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और राजेश टीबीसी, केएचपीटी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
No comments