फाइलेरिया प्रसार दर की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे महत्वपूर्ण: डॉ सुधीर
-सीएचओ, एएनएम और कैंप इंचार्ज को मिला प्रशिक्षण
-नाइट ब्लड सर्वे के पहले लोगों में इसके फायदे बताना जरूरी
मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को नाइट ब्लड सर्वे (रात्रि रक्तपट्ट संग्रह) के सफल आयोजन हेतु सभी प्रखंडों के सीएचओ, एएनएम और कैंप इंचार्ज का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में मुख्यत: सफलतापूर्वक नाइट ब्लड सर्वे कराने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सभी प्रखंड के सीएचओ, एएनएम और कैंप इंचार्ज शामिल थे। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सही प्रकार से सैंपल लेने, उनके प्रबंधन सहित जांच के सही तरीकों को बताना था। इससे फाइलेरिया प्रसार का सही आंकड़ा उपलब्ध हो पाएगा, जिससे सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं के एडमिनिस्ट्रेशन में आसानी होगी।
प्रशिक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ की रिजनल समन्वयक डॉ माधुरी देवराजु ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे पूरी तरह से वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। इसमें प्रत्येक सत्र पर कम से कम तीन सौ सैंपल लेना आवश्यक है। नाइट ब्लड सर्वे रात में साढे आठ बजे के बाद और 12 बजे के पहले होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी हमेशा रात में ही पेरिफेरल ब्लड सर्कुलेशन में निकलते हैं। स्वस्थ दिखे व्यक्ति में भी फाइलेरिया के परजीवी हो सकते हैं।
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस बार औराई में तीन सत्रों पर प्री-टास होगा, जबकि बाकी सभी प्रखंडों में एनबीएस होगा। एनबीएस वाले प्रत्येक प्रखंड के दो सत्रों (एक रैंडम और एक सेंटिनल) पर रात्रि रक्तपट्ट संग्रह कार्यक्रम संचालित होगा। प्रत्येक सत्र से 300 सैंपल एकत्रित करना है। एनबीएस से पता चलेगा कि किस प्रखंड में कितना फाइलेरिया का प्रसार दर है। प्रखंड के दोनों साइट मिलाकर प्रसार दर एक प्रतिशत या उससे अधिक आने पर आगामी फरवरी में एमडीए/आइडीए कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
एनबीएस के पहले जागरूकता जरूरी:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने एनबीएस के पहले ग्रामीणों में एनबीएस के फायदों और फाइलेरिया के बारे में जागरूकता को काफी अहम बताया। रोगी हितधारक मंच के सदस्य, आशा, आंगनबाड़ी समेत प्रखंड स्तर के फाइलेरिया कर्मी भी इस जागरूकता का हिस्सा बनेंगे।
मौके पर भीडीसीओ राकेश कुमार, राजीव कुमार, रौशन कुमार, बिपिन कुमार, पीरामल पीओ इफ्तिखार अहमद खान और सीफार डीसी नीतू कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments