किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    फाइलेरिया उन्मूलन अभियान हेतु राज्य सलाहकार का दौरा

    -लेप्रा सोसायटी के साथ फाइलेरिया उन्मूलन हेतु किया बैठक 

    जमुई। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए राज्य सलाहकार डॉ अनुज सिंह रावत  के द्वारा जिले का दौरा किया गया. साथ ही लेप्रा सोसायटी के साथ बैठक कर जरुरी निर्देश देते  हुए, कहा की आगामी 10 फ़रवरी 2026 से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने के साथ समुदाय को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूक करने में भी सहयोग करें.

    डॉ रावत ने बताया की फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक  दिव्यांगता के प्रमुख कारणों में से एक है. आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है ,और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है. फाइलेरिया के कारण पुरुषों में हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन), लिम्फोडेमा (अंगों की सूजन) व काइलुरिया (दूधिया सफेद पेशाब) से ग्रसित लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है.

    उन्होंने बताया की फाइलेरिया उन्मूलन हेतु फाइलेरिया जैसी गंभीर एवं संक्रामक वाली बीमारी से उन्मूलन के लिए नाईट ब्लड सर्वे की शुरुआत बहुत जल्द ही शुरू की जानी है . यह सर्वेक्षण रात में किया जाता है ,क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी जिसे माइक्रोफिलेरिया कहते हैं .ये परजीवी सिर्फ रात में ही रक्त में सक्रिय होते हैं. इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि किसी क्षेत्र में फाइलेरिया के प्रसार की दर और फाइलेरिया से संक्रमित लोगों की संख्या कितनी है . यह सर्वे जिले के सभी प्रखंड में किया जाना है . जिसमें लेप्रा सोसायटी द्वारा संचालित परियोजना ASPIRE के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग प्रदान करेगी . यह सर्वेक्षण फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. जो सुनिश्चित करता है कि बीमारी से प्रभावित लोगों की पहचान की जाए और उन्हें समय पर उपचार प्रदान किया जाए.

    इस अवसर लेप्रा सोसायटी पर आलोक रॉय, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, होमा परवीन, आशा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728