जिलाधिकारी ने फाईलेरिया नियंत्रणार्थ द्वितीय चरण एनबीएस का किया शुभारंभ
-जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ यादव ने दिया पहले रक्त का नमूना
सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी, रिची पाण्डेय ने सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार और जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव के साथ गुरुवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के प्रेमनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित फाईलेरिया नियंत्रणार्थ द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। उपस्थित जनसमुदाय ने उत्साहपूर्ण वातावरण मे अपने रक्त के नमूने दिए और फाईलेरिया मुक्त सीतामढ़ी का संकल्प लिया। डॉ यादव ने अपना रक्त का नमूना देकर सभी को बताया कि यह बिल्कुल आसान और दर्दरहित प्रक्रिया है और इससे पता चल जाता है कि आपके शरीर मे फाइलेरिया के सूक्ष्म परजीवी हैं या नहीं। समुदाय मे इस तरह जांच कर माइक्रोफाईलेरिया दर पता किया जाता है जिससे फईलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की नीति निर्धारित की जाती है। सिविल सर्जन ने बताया कि बिहार के सभी जिला फाईलेरिया से प्रभावित हैं और हम इसके उन्मूलन को संकल्पित हैं। जिला पदाधिकारी ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और अपने घरों के आसपास सफाई रखने को कहा।
No comments