टीबी चैंपियंस की सामाजिक भागीदारी में अहम भूमिका- डॉ. बाल कृष्ण मिश्र
-40 टीबी चैंपियंस का किया गया उन्मुखीकरण
पटना। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं केएचपीटी की इम्पैक्ट इंडिया परियोजना अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, पटना में टीबी चैंपियनों के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समाज में टीबी से जुड़े कलंक को कम करना और टीबी जागरूकता एवं वकालत के लिए सामुदायिक प्रयासों का नेतृत्व करने हेतु टीबी चैंपियनों की क्षमता का निर्माण करना था. पटना जिले के अथमल गोला, बाढ़, फतुआ, खुशरूपुर, पालीगंज और मसौढ़ी जैसे प्रखंडों से कुल 40 टीबी चैंपियनों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बाल कृष्ण मिश्र, बुशरा अजीम, डॉ. स्नेह, ड्रग रेसिस्टेंट टीबी कोऑर्डिनेटर, एस.टी.एस दीनबंधु और अश्विनी कुमार, एस.टी.एस, दुल्हिन बाजार शामिल रहे. केएचपीटी से, हारून रशीद और गौहर खान उपस्थित थे.
उन्मुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बाल कृष्ण मिश्र ने कहा कि टीबी चैंपियंस सामाजिक भागीदारी में अहम भूमिका निभा सकते हैं. वह टीबी से जंग जीतकर आये हैं और समुदाय में लोगों को अपने अनुभव साझा कर जागरूक कर सकते हैं. डॉ. मिश्र ने कहा कि टीबी चैंपियंस को सरकार द्वारा टीबी मरीजों को दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में बताना चाहिए और संदिग्ध मरीजों को जांच करवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
प्रशिक्षण में जीनत कामिल, रेखा देवी, ब्रिज मोहन सिंह और चंचल कुमार, 4 गतिशील टीबी चैंपियनों को जिले में टीबी चैंपियन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उनके योगदान के लिए सम्मानपूर्वक प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इम्पैक्ट इंडिया के राज्य परियोजना लीड, हारून रशीद ने कहा कि इस तरह की सराहना हमेशा सामुदायिक परिवर्तनकर्ताओं का उत्साह बढ़ाती है. मुझे उम्मीद है कि वे भविष्य में सामुदायिक परिवर्तन के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
No comments