किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    उत्सवपूर्ण माहौल मे संपन्न हुआ शहरी क्षेत्र और सभी 17 प्रखंडों मे " रात्रि रक्तपट संग्रह " कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रथम चरण

    -रात्रिकालीन रक्तपट संग्रह का दूसरा चरण 16 एवं 17 अक्तूबर को होगा आयोजित

    -बेलसंड की अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वयं रक्त का नमूना देकर कार्यक्रम का किया आरंभ

    सीतामढ़ी। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने सुरसंड के शाही उच्चविद्यालय, डुमरा के पुनौरा मध्यविद्यालय, तथा शहरी क्षेत्र के मारवाड़ी उच्च विद्यालय मे दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तो बेलसंड के पताही मे बेलसंड की अनुमंडल पदाधिकारी ने फीता काटकर व स्वयं रक्त का नमूना  देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुरसंड मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया परिणामस्वरूप प्रथम दिन ही 200 व्यक्तियों ने फाईलेरिया की जांच के लिए अपने रक्त के नमूने दिए। विदित हो कि विभागीय निदेश के आलोक मे जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के तत्वावधान मे सभी प्रखंडों मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों, सामुदायिक उत्प्रेरकों के नेतृत्व एवं स्थानीय प्रशासन की देखरेख मे उत्सवपूर्ण माहौल मे रात्रिकालीन रक्तपट संग्रह सह स्वास्थ्य शिविर का प्रथम चरण पूर्व चिन्हित स्थाई स्थलों पर 13 एवं 14 अक्तूबर को आयोजित किए गए थे।

    कार्यक्रम के दौरान डुमरा, सुरसंड, सोनबरसा आदि प्रखंडों में फाईलेरिया पीड़ित लोगों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण भी किया गया। डॉ यादव ने बताया कि रात्रिकालीन रक्तपट संग्रह समुदाय मे व्याप्त फाईलेरिया के सूक्ष्म परजीवी की दर को जानने के लिए किया जाता है ताकि इसके नियंत्रण के लिए आगे की नीति निर्धारित की जा सके। याद रहे कि आप स्वस्थ दीखते हैं, फिर भी आपके शरीर मे फाईलेरिया के सूक्ष्म कृमि हो सकते हैं जो 5 से 15 साल मे हाथीपांव या हायड्रोसील का रुप ले सकते हैं। रात्रिकालीन रक्तपट संग्रह का दूसरा चरण 16 एवं 17 अक्तूबर को सभी प्रखंडों एवं  शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थलों पर रात के 8.30  बजे से आयोजित किए जायेंगे।

    कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण  सभी भीबीडीएस, भीडीसीओ, पीरामल फाउन्डेशन की टीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जीविका के बीपीएम एवं डीपीएम द्वारा किया जा रहा है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728