किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैधनाथपुर चिरैया में हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया गया

    - कैंसर सहित कई संभावित रोगों की हुई जांच

    - नाईट ब्लड सर्वे में लोगों को जागरूक करने में सहयोग करेंगे रोगी हित धारक मंच के सदस्य

    मोतिहारी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बैधनाथपुर चिरैया प्रखंड में हेल्थ मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से आए डॉ ह्रितिका कश्यप, सीएचओ रानी कुमारी चौरसिया, नर्सिंग स्टॉफ दीपक कुमार के द्वारा रोगी हितधारक मंच के सदस्यों के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित लोगों की नि:शुल्क कैंसर की जाँच की गई। मौके पर ह्रितिका कश्यप ने बताया की लोगों के अत्यधिक धूम्रपान करने की आदत, एवं दिनचर्या की गड़बड़ी के कारण आजकल लोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी देखने को मिल रही है जिसका समय पर जाँच व ईलाज होने से गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। वहीं रानी कुमारी चौरसिया ने बताया की आज स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की बीपी, शुगर,हीमोग्लोबिन,आदि की जांच कर दवा दी गईं। साथ ही लोगों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आगामी नाईट ब्लड सर्वें में सहयोग हेतु जागरूकता फैलाने की बात की गईं। वहीं हाथी पाँव (फाईलेरिया), डेंगु, मलेरिया और कालाजार बीमारी से बचाव, स्वच्छता के बारे में एवं सोते समय मच्छरदानी के उपयोग करने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया की हाईड्रोसील फाइलेरिया के दो मरीज की पहचान भी की गईं है। मौके पर कई लोग उपस्थित थें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728