नियमित टीकाकरण के कुशल प्रबंधन की राष्ट्रीय टीम ने की सराहना
• जिला में बेहतर हो रहा है नियमित टीकाकरण : डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी
• सोहसराय और नगरनौसा प्रखंड का किया गया व्यापक भ्रमण
बिहारशरीफ। जिले में नियमित टीकाकरण की वस्तुस्थिति का जायजा लेने आई राष्ट्रीय टीम ने सोहसराय और नगरनौसा प्रखंड का दौरा किया। टीम में गेट्स फाउंडेशन, विलियम जे. क्लिंटन फाउंडेशन सहित जेएसआई के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे। भ्रमण के बाद टीम ने जिला स्तर पर चल रहे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों और माताओं को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ प्रभावी कार्य हो रहा है और स्वास्थ्यकर्मी लगातार बेहतर परिणाम दे रहे हैं।
स्वास्थ्य केंद्रों पर कवरेज डाटा के आधार पर हो रही सटीक समीक्षा:
गेट्स फाउंडेशन के उप निदेशक, संक्रामक रोग, डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि फील्ड विजिट के दौरान उन्होंने पाया कि नगरनौसा प्रखण्ड के बाजितपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों की ड्यू-लिस्ट सटीक तैयार की जाती है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी बच्चा या गर्भवती टीकाकरण से वंचित न हो। यह प्रयास नियमित टीकाकरण के बेहतर परिणाम को इंगित करते हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने नगरनौसा प्रखण्ड के चौरासी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विजिट के दौरान पाया कि यहाँ गैर-संक्रामक रोगों की नियमित जांच की व्यवस्था है और ‘टीकाकरण कॉर्नर’ बनाकर सेवाओं को और सरल बनाया गया है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कवरेज डेटा के आधार पर नियमित समीक्षा करने से कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी हुई है और इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसा बढ़ा है। जिला स्तर पर जो मॉडल सामने आया है, वह अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक साबित हो सकता है। यही सतत प्रयास भविष्य में राज्य की टीकाकरण स्थिति को और मजबूत करेंगे।
बच्चों के लिए कवच है नियमित टीकाकरण:
गेट्स फाउंडेशन की कार्यक्रम पदाधिकारी, वैक्सीन, डॉ. दिशा अग्रवाल ने कहा कि शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों की मौतों में सबसे बड़ी संख्या उन बच्चों की होती है, जिन्हें समय पर टीके नहीं लग पाते। उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम और लाभार्थियों से बातचीत की गई, जिनमें से अधिकांश ने सेवाओं को समय पर मिलने की पुष्टि की और संतोष जताया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों को बीमारियों से बचाने का कवच है। यह अभियान न केवल बच्चों की जान बचाता है, बल्कि एक स्वस्थ भविष्य की नींव रखता है। सरकार का यह प्रयास मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों का भरोसा भी बढ़ रहा है।
टीम ने सोहसराय प्रखंड का दौरा कर नियमित टीकाकरण के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। टीम ने कहा कि जिले में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक है और सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम हो रहा है। टीम ने बेहतर प्रथाओं को अन्य प्रखंडों में भी अपनाने की बात पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक बच्चों और माताओं को लाभ मिल सके।
फील्ड विजिट के दौरान राष्ट्रीय टीम में गेट्स फाउंडेशन से डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी और डॉ. दिशा अग्रवाल, विलियम जे. क्लिंटन फाउंडेशन से नेशनल लीड डॉ. सुरेश दलपत, स्टेट हेड डॉ. मंदार कन्नुरे और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, वहीं जॉन स्नो इनिशिएटिव(जेएसआई) से प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. आयुषी अग्रवाल और स्टेट लीड डॉ. हसन शामिल थे।
No comments