मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत अब तक 142 ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चों को मिला जीवनदान
-दो बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया अहमदाबाद
वैशाली। जिले से मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना अंतर्गत अब तक 142 बच्चों का उपचार किया जा चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को हृदय रोग से ग्रसित दो बच्चे प्रीति कुमारी प्रखंड महुआ और प्रियांश कुमार बिदुपुर प्रखंड को जिला स्वास्थ्य समिति से पटना भेजा गया। इनका इलाज श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद में निशुल्क कराया जाएगा। दोनों बच्चों को आरबीएसके चलंत चिकित्सा दल के वाहन से राज्य स्वास्थ्य समिति और फिर पटना एयरपोर्ट के लिए भेजा गया। वहां से वह हवाई माध्यम से अहमदाबाद जाएगें। मौके पर डीआईसी प्रबंधक सह आरबीएसके डीसी डॉ शाइस्ता, डीसीएम डॉ निभा रानी सिन्हा, डीडीए सूचित कुमार, डीईओ श्रवण कुमार, मो शाहनवाज समेत अन्य लोग मौजूद थे।
No comments