जिले के चिन्हित हॉटस्पॉट पर होगा इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन
-प्रोग्रामेटिक मैपिंग और पोपुलेशन साइज ऐस्टीमेशन राउंड 2 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय एडवाइजरी बोर्ड गठित
-अगस्त माह में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन कराने का निर्देश
-राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मासिक समीक्षात्मक बैठक का भी आयोजन
सीतामढ़ी। बुधवार को डीटीओ ऑफिस के सभागार में सिविल सर्जन सीतामढ़ी की अध्यक्षता में प्रोग्रामेटिक मैपिंग और पोपुलेशन साइज ऐस्टीमेशन राउंड 2 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड के गठन हेतु प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक राजेश कुमार, टीआई से अनिल कुमार, डीआईएस अररिया शाहिद फरहान ने भाग लिया।
बैठक में सिविल सर्जन ने निर्देश दिया गया कि इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन जिले के चिन्हित हॉटस्पॉट पर करना है। इस माह में जिले के तीन प्रखंडों के तीन हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है। मेजरगंज के मलाही गांव, रुन्नीसैदपुर के अथरी गांव, परिहार के कनमा गांव को चिन्हित किया गया। उन्होंने निर्देश दिया गया कि इस कैंप में कम से कम 500 व्यक्तियों का जांच करने का लक्ष्य रखना है।
इस कैंप में विभिन्न तरह का जांच जैसे एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, स्पूटम, ब्लड प्रेशर एनीमिया आदि का जांच करने का निर्देश दिया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि इस कैंप में जीवन रक्षक दवा के साथ कैंप का आयोजन किया जाना है। इस कैंप में एचआईवी से जी रहे लोगों के परिजनों/साथी, उच्च जोखिम समूहों, यौन संक्रमित रोगी, यक्ष्मा, कालाजार मरीज, गर्भवती महिलाएं सहित अन्य जोखिम समूह डिस्कॉर्डेंट कपल का इंडेक्स टेस्टिंग किया जाना है। एचआईवी रिएक्टिव पाया जाने पर संक्रमित व्यक्तियों को यथाशीघ्र नजदीकी आईसीटीसी से संपुष्टि कराकर ए आर वी की सेवा सुनिश्चित की जानी है। सिफलिस संक्रमित व्यक्तियों को समुचित उपचार हेतु नजदीकी डीएसआरसी से जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाना है। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि समिति को प्रतिदिन संध्या 6 बजे तक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मासिक समीक्षात्मक बैठक का भी आयोजन जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी में किया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉक्टर जेड जावेद द्वारा सभी इंडिकेटर पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं बताया गया कि जिले में नए डब्लूएचओ कंसलटेंट डॉक्टर गिरिवान रायकवार द्वारा आज ही योगदान किया गया। टीबी नोटिफिकेशन रेट माह जुलाई में काफी कम रहने के कारण सिविल सर्जन सीतामढ़ी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों को अधिक से अधिक कैंप करने का निर्देश दिया गया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपट्टी में एक प्रयोगशाला प्राविधिक उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी इंडिकेटर पर विस्तृत चर्चा की गई एवं बताया कि जिले में उपलब्ध 3600 डोज सी-वाई टीवी जांच हेतु वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था जिसका तिथि बाद अगस्त 2025 ही था का यूटिलाइजेशन कर लिया गया है। वर्तमान में 30000 एमटीवी एवं रीफ चिप्स बीएमएसआईसीएल पटना द्वारा आपूर्ति की गई है जिसे संबंधित ब्लाक में भेज दिया गया है अगले 4 माह तक पर्याप्त मात्रा में जांच सामग्री जिला में उपलब्ध है जिससे बलगम जांच में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।
उक्त बैठक में रंजय कुमार, रंजन शरण, संजीत कुमार, देवेंद्र प्रसाद, नोएडा खातून, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, आईसीटीसी पर्यवेक्षक, आईसीटीसी काउंसलर एवं सभी प्रखंडों के पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
No comments