एड्स से बचाव एवं नियंत्रण को चलेगा जागरूकता अभियान
-जिले के लगभग 200 गांव और विभिन्न स्कूलों सहित जेल में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान- सिविल सर्जन
सीतामढ़ी। एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजन को जागरुक करते हुए जिले में इंटेंसिफाइड कैंपेन का आयोजन 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस संबंध में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक डॉक्टर अनुपमा सिंह द्वारा जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर इंटेंसिफाइड कैंपेन समिति के निर्देश और आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने की दिशा मेंएचआईवी गतिविधियों को बढ़ाने एवं एचआईवी के नियंत्रण एवं जागरूकता तथा जानकारी को बढ़ावा देना, इससे जुड़े जोखिम को जानना, एसटीआई सेवाओं के संबंधों में जानकारी देना तथा एचआईवी /एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 2017 के संबंध में जानकारी को बढ़ावा देना है। ताकि जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सके साथ ही उनके जीवन में गुणवत्ता पूर्वक सुधार लाई जा सके। कैंपेन की सफलता के लिए जिले के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इस अभियान के नोडल पदाधिकारी सीडीओ सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी रेड रिबन क्लब, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक अभियान में सहयोग करेंगे। इस अभियान की सफल संचालन हेतु सिविल सर्जन की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के साथ समन्वय किए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सिविल सर्जन द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले के कम से कम 200 गांव और विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही जेल में रह रहे कैदियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
No comments