लॉयन क्लब आफ पाटलिपुत्रा सेनेटेनियल में नए दल का हुआ गठन
-सचिव के रुप में डॉ शिव कुमार रावत को मिला नया पदभार
-अपने विशिष्ट सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है लायंस क्लब् आफ पाटलिपुत्रा सेनेटेनियल
पटना। लायंस क्लब आफ पाटलिपुत्रा सेनेटेनियल में नए दल का गठन हुआ है। जिसमें नए अध्यक्ष के रुप में प्रभाष रंजन ठाकुर, डॉ शिव कुमार रावत को सचिव तथा लॉयन रीता प्रिया को नए कोषाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। नए दल का गठन शुक्रवार को बांकीपुर क्लब में लायन सत्यदेव कुमार की अध्यक्षता में हुआ। मालूम हो कि लॉयन क्लब आफ पाटलिपुत्रा सेनेटियल अपने सामाजिक सरोकार के लिए जाना जाता है। इनके सामाजिक सरोकार में पिछले वर्ष पंडारक में आंख जांच ,गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम में गीजर व जैकेट के साथ एक शाम भोजन की व्यवस्था,गायघाट स्थित बालिका गृह में सिलाई मशीन और भोजन की व्यवस्था के साथ अनेक जगहों पर वृक्षारोपण किया जा चुका है। कार्यक्रम को इन्सटॉलेशन आफिसर नंदा गर्ग पीडीजी, एवं इंडक्टिंग आफिसर संजय अवस्थीएवं मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गर्वनर प्रदीप खेतान के द्वारा संपन्न किया गया। इसके साथ ही मौके पर लायन विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा, मंजुला सिन्हा,संजय प्रिया,नीरज सिन्हा,अरुण कुमार ठाकुर,किरण ठाकुर,रजनी मेहता एवं अन्य लोग मौजूद थे।
No comments