किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    टीबी चैंपियंस इन्फोरमेंट के रूप में निभा सकते हैं सशक्त भूमिका- डॉ. बाल कृष्ण मिश्र

    पटना- इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कर्नाटका हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट द्वारा पटना सदर, दानापुर, पालीगंज, मनेर एवं मसौढ़ी प्रखंडों के टीबी चैंपियंस का एक दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा, डॉ. बाल कृष्ण मिश्र ने किया. 

    इस अवसर पर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा, डॉ. बाल कृष्ण मिश्र ने टीबी चैंपियंस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीबी चैंपियंस इन्फोरमेंट के रूप में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकते हैं. टीबी चैंपियंस संदिग्ध टीबी मरीजों की पहचान कर इसकी जानकारी नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीबी चैंपियंस इन्फोरमेंट, स्पुटम कैरियर एवं ट्रीटमेंट सुप्पोर्टर के रूप में इंसेंटिव प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे टीबी मरीज जो टीबी से पूर्ण रूप से ठीक हो गए हैं और समाज की लिए कुछ करना चाहते है उन्हें टीबी चैंपियंस के रूप में चयन किया गया है. 

    इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के गौहर अयूब खान ने बताया कि टीबी चैंपियंस को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एचडब्यूसी) के स्तर पर तैनात किया जाएगा जो ग्राम पंचायत में एडवोकेसी/सामुदायिक बैठकों में भाग लेकर ग्राम पंचायत के सदस्यों और सामुदायिक नेताओं की मदद से, टीबी केस-फाइंडिंग को बढ़ावा देने, बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, कम आय वाले परिवारों के लिए उपचार और पोषण सहायता प्रदान करने में सुविधा प्रदान करने में सहयोग करेंगे. 

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. मेजर अवकाश कुमार सिन्हा ने मास्टर ट्रेनर के रूप में टीबी के फैलाब, रोकथाम एबं उपचार से सम्बंधित विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर एवं डीपीसी, हर्ष सर्राफ, अनुश्रवण एवं मुल्यांकन अधिकारी, केएचपीटी भी शामिल रहे.    

    जिला के 25 टीबी चैंपियंस ने प्रशिक्षण कार्यशाला में शिरकत की. कार्यशाला का संचालन इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के गौहर अयूब खान ने किया.

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728