किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जरूरी है बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण

    - 09 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों का हो रहा है टीकाकरण

    बेतिया। एचपीवी टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है. सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रचार प्रसार चल रहा है, वहीँ जिले में अब 09 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों के टीकाकरण बढ़ाने में आरबीएसके के चिकित्सक भी अब योगदान दे रहें, अब उनके देखरेख में टीकाकरण कराया जा रहा है ताकि लड़कियों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हों. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के निर्देशन में डाॅ मनीष कुमार चिकित्सा पदाधिकारी के देख रेख में आज सोमवार को जवाहर नवोदय विधालय के 09 वर्ष से 14 वर्ष तक की 25  बच्चियों का टीकाकरण किया गया. इस सम्बंध में डॉ मनीष कुमार ने बताया कि  टीकाकरण के वक्त बच्चियों का निबंधन करवाना आवश्यक है, टीकाकरण के बाद उनके मोबाइल नंबर पर टीकाकरण सर्टीफिकेट भी उपलब्ध होगा ,उन्होंने कहा कि टीकाकरण का किसी तरह का गंभीर दुष्परिणाम नहीं होता, उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर  आरबीएसके की मेडिकल टीम मौजूद थीं,वहीँ उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए टिका दिया जाना आवश्यक है जिससे वे सभी भविष्य के लिए सुरक्षित रह सकेंगी,उन्होंने बताया कि इसके लिए अभिभावक की सहमति भी आवश्यक है.


    इस अवसर पर डाॅ मनीष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, जवाहर नवोदय विधालय के प्राचार्य हरिलाल, अभिषेक कुमार, फार्मासिस्ट, एएनएम दीपमाला कुमारी,मधु कुमारी, नेहा कुमारी स्टाफ नर्स, मनीष कुमार चौबे डब्ल्यूएचओ,सर्वेश कुमार बीएमसी चनपटिया और स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728