सुरसंड में लगा टीबी कैंप
- 26 संदिग्ध की हुई पहचान
सीतामढ़ी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरसंड डॉ. आरके सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को अमाना पंचायत अंतर्गत परी गांव के पंचायत भवन में यक्ष्मा रोगियों की खोज हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 36 संदिग्ध यक्ष्मा मरीजों का बलगम संग्रहण कर डीएमसी सुरसंड में नाट जांच हेतु भेजा गया। वर्ष 2024 में सुरसंड प्रखंड के तीन पंचायत को टीबी मुफ्त पंचायत घोषित किया गया था। एसटीएलएस गोविंद कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरसंड डॉ. आर के सिंह के निर्देशानुसार वर्ष 2025 में सुरसंड प्रखंड के कुल आठ पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने का लक्ष्य को पूरा करना है। जिसके अंतर्गत सभी पंचायत में यक्ष्मा रोगियों के खोज हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैंप में एसटीएलएस गोविंद कुमार, एएनएम सोनी कुमारी, एएनएम फुल कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सुनीता कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। यह कैंप विभिन्न पंचायत में हर सप्ताह किया जाना है ताकि लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित किया जा सके एवं मानक के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करते हुए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जा सके। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा उक्त कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए अन्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अनुसरण करते हुए अधिक से अधिक पंचायत में कैंप का आयोजन किए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
No comments