अब जिले में वेक्टर जनित बीमारियों का होगा रियल टाइम मॉनिटरिंग
-आईएचआईपी को लेकर सभी सामुदायिक उत्प्रेरकों एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
-आईएचआईपी से मरीजों का रिकॉर्ड रखेगा स्वास्थ्य विभाग
सीतामढ़ी। जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के तत्वावधान मे जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार मे जिला के सभी प्रखंडों के सामुदायिक उत्प्रेरकों तथा अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारियों को इन्टीग्रेटेड हेल्थ इन्फोर्मेशन पोर्टल (भीबीडी) पर डाटा अपलोड करने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किए। प्रशिक्षण जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी संतोष कुमार, भीडीसीओ पवन कुमार, एफएलए रजनीश कुमार तथा पीरामल फाउन्डेशन के रोहित कुमार के द्वारा दिया गया।
उक्त अवसर पर डॉ यादव ने बताया कि एक ही पोर्टल पर डाटा उपलब्ध रहने से कार्यक्रम के नीति निर्धारण एवं क्रियान्वयन मे आसानी होती है तथा समरूपता बनी रहती है। डॉ यादव ने सभी बीसीएम तथा बीएम एण्ड ई से भीबीडी सम्बन्धित सभी डाटा ( मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, डेंगू, जेई/ एईएस) को आईएचआईपी पोर्टल पर जुलाई माह के अंत तक अद्यतन करने को कहा। अब आईएचआईपी के माध्यम से फाइलेरिया, मलेरिया एवं कालाजार जैसे वेक्टर जनित रोग की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी। इससे न केवल केस आधारित जानकारी का सटीक संधारण किया जा सकेगा बल्कि इसके साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों के उन्मूलन अभियान को नयी गति मिलेगी बल्कि वेक्टर जनित रोग रोकथाम कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।
No comments