जिले में कालाजार दवा छिड़काव अभियान की हुई शुरुआत
- आसपास स्वच्छता जरूरी, बालू मक्खी के काटने से फैलता है कालाजार
- सोते समय मच्छड़दानी अवश्य लगाए
बेतिया।कालाजार से पूर्व में प्रभावित जिले के विभिन्न प्रखंडों व गांवों में कालाजार उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक का छिडकाव भीडीसीओ रमेश मिश्रा के नेतृत्व में शुरू किया गया है। जहां नौतन प्रखंड से एसपी दवा का छिड़काव शुरू किया गया है। इस संबंध में रमेश मिश्रा ने बताया कि अगले 60 दिनों तक कालाजार से बचाव को दल एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीबीडीएस प्रकाश कुमार, सुजीत कुमार की देखरेख में छिडकाव किया जाना है। कालाजार से बचाव को छिड़काव बहुत जरूरी है। क्षेत्रों में लोगों को दवा छिड़काव कराने के साथ स्वच्छता के महत्व को समझाया जा रहा है।
बालू मक्खी के काटने से कालाजार:
सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को कालाजार से बचाव की जानकारी देकर उन्हें घरों, व आसपास के क्षेत्रों में दवा छिड़काव कराने के लिए समझाया जा रहा है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि सभी घरों में छिड़काव जरूरी है, बालू मक्खी के काटने से कालाजार की बीमारी होती है। इस लिए सोते समय मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें।पानी जमा हुए स्थानों पर, कालाजार को फ़ैलाने वाले बालू मक्खी को रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव बेहद जरूरी होता है।कालाजार रोग को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार काफी गम्भीर है। इसके उन्मूलन के लिये सभी को आस पड़ोस के वातावरण को साफ सुथरा रखने, घरों की साफ सफ़ाई करने एवं मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
छिड़काव के वक्त ध्यान में रखने वाली बातें:
- घर की दीवारों में पड़ी दरारों को भर दें
- अच्छी तरह से घर की सफाई करें। खाने-पीने का सामान, बर्तन, दीवारों पर टंगे कैलेंडर आदि को बाहर निकाल दें।
- भारी सामानों को कमरे के मध्य भाग में एकत्रित कर दें और उसे ढक दें।
- रसोईघर, गौशाला सहित पूरे घर में पूरी दीवार पर दवा का छिड़काव कराएं।
मौके पर भीडीसीओ रमेश मिश्रा, भीबीडीएस प्रकाश कुमार, सुजीत कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के अब्दुल्लाह अंसारी, श्यामसुंदर कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments