बभंनगामा रीगा में लगा टीबी स्क्रीनिंग कैंप
-टीबी मुक्त पंचायत हेतु हर सप्ताह किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
-अधिक से अधिक पंचायतों में करें कैंप का आयोजन: सिविल सर्जन
सीतामढ़ी। बभनगामा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 174 पर मंगलवार को डॉ मनोज कुमार गुप्ता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रीगा की अध्यक्षता में संदिग्ध यक्ष्मा रोगियों की खोज हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 76 संदिग्ध यक्ष्मा रोगियों का बलगम संग्रहण कर डीएमसी रीगा में नाट जांच हेतु भेजा गया। उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में चार पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया था। वर्ष 2025 में जिला पदाधिकारी महोदय सीतामढ़ी की निर्देशानुसार अतिरिक्त 6 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जाना है जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
लेखापाल रंजन शरण जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी ने बताया कि उक्त कैंप में एसटीएस श्याम बाबू पासवान एसटीएलस गणेश कुमार, एलटी दिनेश कुमार, सीएचओ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे यह कैंप विभिन्न पंचायतों में हर सप्ताह किया जाना है ताकि लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित किया जा सके एवं मानक के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करते हुए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जा सके।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा उक्त कार्य की सराहना करते हुए अन्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयो को इसका अनुसरण करने हेतु अधिक से अधिक पंचायत में कैंप का आयोजन किए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
No comments