बेतिया पीएचसी अंतर्गत एचडब्लूसी हरदिया मे टीकाकरण केंद्र का हुआ उद्घाटन
- प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है
- सप्ताह मे तीन दिन सोम, मंगल, गुरुवार को होगा टीकाकरण
बेतिया। बेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत एचडब्लूसी हरदिया मे टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर सीएस ने कहा की यहां सप्ताह मे तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया की एचडब्लूसी हरदिया मे टीकाकरण केंद्र के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण का प्रतिशत को बढ़ाना साथ ही छूटे हुए बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है। वहीं डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज ही पुरे राज्य मे 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा किया गया है। बेतिया में पहले फेज में 21 और आज 41 एच डब्लू सी पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया।
एच डब्लू सी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है यह टीका:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण 12 प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। टीबी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, टीटनेस, मिजिल्स, परट्यूटिस (काली खांसी), रूबेला, जेई (दिमागी बुखार), निमोनिया, वायरल डायरिया और हीमोफिलस इंफ्लूएंजा से बचाने में टीकों की भूमिका अहम है। जहां निजी अस्पतालों में इन बीमारियों से बचाव के लिए महंगे दामों पर टीके लगवाने पड़ते हैं वहीं सरकारी अस्पतालों में यह टीके पूरी तरह से निश्शुल्क हैं। उद्धघाटन समारोह मे डीआईओ, एनसीडीओ, डीपीएम, अनुश्रवण पदाधिकारी, महामारी पदाधिकारी, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, यूनिसेफ़ एसएमसी उपस्थित रहे।
No comments