यक्ष्मा उन्मूलन पर पंचायत प्रतिनिधि हुए प्रशिक्षित
-ज्यादा से ज्यादा टीबी जांच पर जोर
मुजफ्फरपुर। जिले में यक्ष्मा उन्मूलन एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों को विभिन्न स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में यक्ष्मा के एनटीईपी के तहत केएचपीटी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्यत: मोतीपुर प्रखंड के मुखिया को टीबी उन्मूलन प्रोग्राम पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने किया। वहीं प्रशिक्षण डीपीएस विजय कुमार ठाकुर ने दिया। मौके पर केएचपीटी के दिनकर चतुर्वेदी ने मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी के कारण एवं लक्षण के बारे में बताया। सीडीओ डॉ सीके दास ने टीबी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए पंचायत को जोड़ कर समाज और समुदाय में जागरूकता लाने की अपील की। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार ने टीबी रोग को समाप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने पर बल दिया। मौके पर केएचपीटी के सीनियर प्रोग्राम अधिकारी रोहित, केएचपीटी डिस्ट्रिक्ट लीड दिनकर चतुर्वेदी, हर्ष सराफ, डीएमएंडई, जितेन्द्र कुमार सामुदायिक समन्वयक, बृजेश कुमार एसटीएस, दिनेश कुमार राय एसटीएलएस, बीएचएम, बीसीएम मौजूद थे।
No comments