किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जिले के 44 एचडब्लूसी पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ उद्घाटन

    सीतामढ़ी। शुक्रवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मनियारी, डुमरा में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा किया गया। राज्य के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नए 1000 इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है। सीतामढ़ी जिला में कुल 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह में एस एम सी श्री नवीन कुमार, कुमार अभिषेक, यू एन डी पी के अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन, प्रधान लिपिक अशोक कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार डीईओ, कुमारी गुंजन बी सी एम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में मनियारी में कुल 11 बच्चों एवं 5 गर्भवती का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन सीतामढ़ी के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह इम्यूनाइजेशन कॉर्नर के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाना है। जिससे सभी बच्चो को बीमारियों के प्रति सुरक्षित किया जा सके। स्वस्थ बच्चे से स्वस्थ देश का निर्माण किया जा सकता हैं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728