किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत सास बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन


    -दस जोड़ी सास बहू को बुलाया गया

    मुजफ्फरपुर। शहरी स्वास्थ्य केंद्र, बह्मपुरा, अघोरिया बाजार एवं कन्हौली में सास बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डीसीएम/आईसी राजकिरण कुमार एवं पी एस इंडिया के प्रबंधक मनीष भारद्वाज द्वारा किया गया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से दस जोड़ी सास बहू को बुलाया गया था। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा के तहत हमारे संस्थान में परिवार नियोजन के तहत जो भी सुविधा दी जा रही है उसे लाभार्थियों को आशा के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है। पी एस इंडिया के प्रबंधक द्वारा गुब्बारा के माध्यम से गेम खेला कर सभी को परिवार नियोजन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन में जिला स्वास्थ्य समिति से आये जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राजकिरण कुमार ने सभी को बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवारा दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जिसमे सरकार द्वारा दिये गए परिवार नियोजन के साधन को सभी लाभार्थी के बीच वितरित किया जा रहा है। इसके लिए सभी आशा से सी एन ए फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। अंत मे सभी लाभार्थियों को उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में शामिल डॉ शम्भू कुमार, ऋचा कुमारी, अन्नू कुमारी, सुषमा कुमारी, रामरौशन जी ने अहम भूमिका निभाई।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728