किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    बच्चों को शिक्षा के साथ मिले कौशल विकास: रॉबिन राजहंस

    - आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

    - 28 विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षा पदाधिकारियों ने लिया भाग 

    बोकारो। जिले के आकांक्षी प्रखंड गोमिया में बच्चों के शिक्षा व कौशल विकास व नीति आयोग के अन्य सूचकांकों में बेहतरी को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 28 विद्यालयों के प्राचार्य व प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पीरामल फाउंडेशन के तरफ से आयोजित इस कार्यशाला में पीरामल के जिला डिस्ट्रिक्ट लीड रोबिन राजहंस ने पीपीटी के माध्यम से शिक्षा में बच्चों के एसएलओ के बारे में प्रमुखता से बताया गया। वहीं प्रोग्राम लीडर पोलोमी सिंह रॉय ने मॉर्निंग असेंबली और पुस्तकालय के बेहतरीन उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा प्रोग्राम लीडर बसंत कुमार ने भी बच्चों में कौशल विकास के लिए बाल सभा के उपयोग पर चर्चा की। बीडीओ ने सहयोग का किया आह्वान कार्यशाला के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नीति आयोग के सूचकांकों पर डेमो मॉडल का चुनाव करते हुए पिरामल टीम का सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं बीडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग के सूचकांको के बारे में समझ बढ़ाती है। कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्यों ने अपने विद्यालयों में सूचकांको पर अमल करने पर बल दिया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728