जिलाधिकारी भी बनेंगे निक्षय मित्र, 3747 टीबी मरीजों ने दी है न्यूट्रीशनल सपोर्ट की सहमति
- गुरुवार को 7 मरीजों को मिला न्यूट्रीशनल सपोर्ट
- अभी जिले में हैं 109 निक्षय मित्र
सीतामढ़ी। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार एवं लेखापाल रंजन शरण के प्रयास से निक्षय मित्र अधिवक्ता कृष्ण मुरारी कुमार श्रीवास्तव डुमरा कोर्ट द्वारा 5 एवं अरुण कुमार ह्यूमन राइट्स मिशन द्वारा 2 समेत कुल 7 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया गया।
अधिवक्ता कृष्ण मुरारी कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि हाल में ही उन्हें प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निश्चय मित्र बन कर इस कार्यक्रम से जुड़कर यक्ष्मा मरीजों को अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई, जिस से प्रेरित होकर तत्काल उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा अंतर्गत 5 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया एवं भविष्य में माननीय न्यायाधीश एवं बार एसोसिएशन के सदस्यों को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी सहित अन्य ने भी जताई है सहमति:
जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी के लेखपाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि आगामी 15 जुलाई को जिला पदाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदया द्वारा निक्षय मित्र बन कर 5-5 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेने हेतु अपनी सहमति दी गई है जिससे प्रेरित होकर अन्य पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे जिसका लाभ जिले के यक्ष्मा मरीजों को मिलेगा।
वर्तमान में 5076 यक्ष्मा मरीज जिले में है जिनमें से 3747 मरीजों द्वारा न्यूट्रिशनल सपोर्ट मिलने पर लेने हेतु सहमति दी है तथा 109 निश्चय मित्र की सहायता से 254 यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रिशनल सपोर्ट के रूप मे फूड बास्केट उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि लक्ष्य से काफी कम है इसके लिए स्वयंसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि गण, पदाधिकारी गण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, व्यापारी वर्ग एवं समाज के प्रबुद्ध एवं संपन्न लोग जो यक्ष्मा मरीजों को सहायता उपलब्ध कराने हेतु इच्छुक हैं से आगे आने की अपील की गई है। न्यूट्रीशनल सपोर्ट वितरण के समय जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ओंकार नाथ मिश्रा, जिला लेखा प्रबंधक गौरव कुमार, लेखापाल रंजन शरण एवं रमेश कुमार, एसटीएस श्वेत निशा सिंह, एलटी मनोज मधुकर, संजीत कुमार, कविता कुमारी आदि उपस्थित थे।
No comments