15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए 8 जनवरी को स्पेशल ड्राइव चलेगा
15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए 8 जनवरी को स्पेशल ड्राइव चलेगा
- कोविड 19 टेस्टिंग कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश
- आसोलेट व्यक्ति को अविलंब कोविड किट उपलब्ध कराने का निर्देश
-कोरोना को लेकर मुख्य सचिव की जिलाधिकारियों के साथ वीसी से बैठक
मोतिहारी, 6 जनवरी। गुरुवार को मुख्य सचिव द्वारा राज्य भर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य भर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि पर रोक लगाना अति आवश्यक है । मुख्य सचिव ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग कार्य में प्रगति सुनिश्चित की जाए । जिला नियंत्रण कक्ष से होम आइसोलेटेड व्यक्ति को प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्हें अविलंब कोविड किट उपलब्ध करायी जाए । 7 जनवरी को राज्य भर में महामारी से बचाव हेतु पूर्व तैयारी की मॉकड्रिल का आयोजन किया जाना है। वहीँ,राज्य भर में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों का 8 जनवरी को स्पेशल ड्राइव चलाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
10 जनवरी एवं 11 जनवरी को राज्य भर में हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशनरी डोज दी जाएगी।
इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के मामले में वृद्धि को देखते हुए कोविड के संक्रमण पर नियंत्रण रखने हेतु कोविड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर में कोविड मरीज़ पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोविड मरीज़ को होम क्वारंटाइन करना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही कोविड किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । मुख्य सचिव ने कहा कि जिले भर में पर्याप्त मात्रा में कोविड किट सुरक्षित रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार ससमय कोविड-19 मरीज़ को उपलब्ध किया जा सके । जिला नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन कोविड-19 मरीजों की मॉनिटरिंग की जाए ,ताकि आवश्यकतानुसार उनको स्वस्थ सुविधा मुहैया की जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि 7 जनवरी को जिले भर में महामारी से निपटने हेतु जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल का आयोजन करना सुनिश्चित करें ।बेड ,ऑक्सीजन सिलेंडर ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । उन्होंने कहा कि जिले भर में टेस्टिंग कार्य व्यापक पैमाने पर करना सुनिश्चित करें । समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जिले भर में रूटीन इम्युनाइजेशन का कार्य बाधित ना करें ।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सही समय पर कोविड की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज कोविड के खतरों से सुरक्षित रहेगा । उन्होंने सभी बचे हुए आम जनता से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की । टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ,अपर समाहर्ता आपदा ,सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ,डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा, एसीएमओ ,डब्ल्यूएचओ ,यूनिसेफ, केयर आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थें।
No comments