किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड के परामर्श को जिले सहित हर प्रखंड में खुला नियंत्रण कक्ष

    कोविड के परामर्श को जिले सहित हर प्रखंड में खुला नियंत्रण कक्ष

    - लोगों से मास्क पहनने की अपील

    - ज्यादा जांच हमारा लक्ष्य

    वैशाली। 7 दिसंबर 

    जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला मुख्यालय सहित अन्य सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने बताया कि कोरोना के वैसे मरीज जिनमें कोई लक्षण हो वह आवश्यक सावधानियां बरतते हुए अपने घर पर ही क्वारंटाइन होकर बिल्कुल ठीक हो सकते हैं। इसी उद्येश्य की पूर्ति में सहायता के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जहां कोई भी व्यक्ति फोन कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है। वहीं जिला कंट्रोल रूम में कोविड से जुड़े सभी तरह के मामलों जैसे दवा, परामर्श और काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गयी है। 

    यहां कर सकते हैं संपर्क

    जिला कंट्रोल रूम - 180003456616, 104, 06224-260220

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर- 8544421936

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर- 8521176300

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकला- 8544421937

    रेफरल अस्पताल खाजेचांद छपड़ा- 8544421940 

    रेफरल अस्पताल देसरी- 8544421938

    रेफरल अस्पताल गोरौल- 8544421946

    रेफरल अस्पताल हाजीपुर- 8544421925

    रेफरल अस्पताल जंदाहा- 9470003812

    रेफरल अस्पताल लालगंज- 9470003824

    अनुमंडल अस्पताल महुआ- 8544421930

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ- 8544421930

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महनार- 8544421929

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरी बेलसर- 9470003822

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर - 8544421931

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर- 08544421940

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर- 8544421932

    रेफरल अस्पताल मोहनपुर- 8544421942

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई- 8544421933

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली- 8544421934

    कोविड अनुरूप करें व्यवहार 

    सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने कहा कि कोविड काल में लोग मास्क का प्रयोग करना न भूलें। कहीं भी व्यर्थ बाहर न जाएं वहीं लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखें।  टीकाकरण जरूर कराएं यह कोविड की चेन तोड़ने में बहुत सहायक है। इसके साथ ही सिविल सर्जन ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों से टीकाकरण में आगे आने की अपील की है। वहीं दूसरे डोज की तिथि पूरा कर चुके लोगों से भी टीकाकरण कराने की अपील की है। 

    बाजारों में भीड़ न लगाने की सलाह

    सीएस ने कहा कि बाजारों में व्यर्थ भीड़ न लगाएं। यह संक्रमण की दर को रफ्तार दे सकता है। वहीं पैदल यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि वे मास्क पहन कर ही चलें। डॉ वर्मा ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने को ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच करना हमारा लक्ष्य है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728