टीकाकरण को लेकर किशोरों में देखा जा रहा है उत्साह
टीकाकरण को लेकर किशोरों में देखा जा रहा है उत्साह
- व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष द्वारा किशोरों को जागरूक कर लगवाया जा रहा कोविड टीका
- कोविड के मामलों में सतर्कता बरतना जरूरी है
मोतिहारी, 06 जनवरी। जिले में कोविड से बचने के लिए 15 से 18 साल के किशोर- किशोरी टीकाकरण की मुहिम में समझदारी दिखाते हुए पूरे जोश के साथ टीकाकरण करा रहे हैं। जिले के मोतिहारी ,सुगौली, ढाका, पकड़ीदयाल ,हरसिद्धि ,आदापुर समेत अन्य प्रखंडों में किशोर किशोरियों के साथ साथ युवाओं वहम बुजुर्गों का भी टीकाकरण किया जा रहा है ।आदापुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार सहनी ने बताया कि जागरूकता के साथ 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चे बच्चियों के कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य विभिन्न कोचिंग संस्थानों में आदापुर मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर कोचिंग संचालक विजय कुमार चौरसिया, संजीत कुमार चौरसिया द्वारा कोचिंग में आए हुए बच्चों का वैक्सीनेशन कराकर कोविड से बचाव का उपाय बताया जा रहा है। कोरोना महामारी से सुगौली प्रखण्ड क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए गुरुवार को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सुगौली बाजार में कोरोना टीकाकरण शिविर व्यावसायिक संघ सुगौली के द्वारा लगवाया गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष के लगभग 70 बच्चों को जागरूक कर टीका लगवाया गया।इस मौके पर सुगौली व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को टीका लगवाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्त सुगौली बनाने के लिये व्यावसायिक संघ हमेशा से आगे रहा है। इसी के तहत आज सुगौली बाजार के इस टीका केंद्र पर किशोरों तथा 15 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाया जा रहा है।आज के इस टीकाकरण में लगभग सैकड़ों लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विशेष सहयोग रहा है। व्यवसायी संघ ने सुगौली के स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया है। साथ ही सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी ,इस मूल मंत्र को याद रखने के लिए निवेदन किया व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी आग्रह किया।
कोविड के मामलों में सतर्कता बरतना जरूरी है :
आदापुर केयर के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर नारायण सिंह ने बताया प्रखंड क्षेत्र में लोगों को सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है । स्वास्थ्यकर्मी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सेवा दे रहे हैं। इस कार्य में केयर इंडिया टीम द्वारा लक्ष्य प्राप्ति को सभी सत्र स्थल पर आवश्यक सहयोग किया जा रहा है । स्वास्थ्य केंद्र पर इस कार्य में लगे केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक ने बताया केयर के कर्मियों द्वारा भी कोविड टीकाकरण में लगातार सहयोग किया जा रहा है। सभी मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सेवा दे रहे हैं ।
टीकाकरण के अवसर पर सुगौली व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, आदापुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार सहनी ,केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक नारायण सिंह, प्रेमलता कुमारी एएनएम ईभा कुमारी, सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
- एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
- सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
- अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
- आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।
No comments