किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड के टीकाकरण में सहयोग कर रही हैं एएनएम शालू कुमारी

    कोविड के टीकाकरण में सहयोग कर रही हैं एएनएम शालू कुमारी


    - दूसरा डोज लेने के लिए लोगों को टीका का महत्व बताकर जागरूक करती है

    - डीआईओ ऑफिस में है कार्यरत

    मोतिहारी, 12 अक्टूबर।

    मोतिहारी सदर अस्पताल के डीआईओ ऑफिस में कार्यरत एएनएम शालू कुमारी टीकाकरण कार्य में पूरा सहयोग कर रही हैं। वह टीकाकरण को लेकर लगातार महिलाओं को जागरूक कर उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करती है। इस संबंध में डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि शालू कुमारी ने कोविड 19 टीकाकरण  में पूरी ईमानदारी से कार्य किया है। एएनएम शालू कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य ही हैं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। कोविड टीकाकरण मे एएनएम शालू कुमारी ने लोगों को दूसरे डोज़ लेने के लिए खासकर युवतियों, महिलाओं को जागरूक कर लगातार टीकाकरण में सहयोग कर रही है। उनका कहना है कि- कोविड टीका का दोनों डोज लेकर ही आप कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सकते हैं। केवल कोविड टीका का एक डोज लेने से व्यक्ति अधूरा है, जब तक दोनो डोज न मिले तब तक कोरोना का खतरा बना रहता है।

    व्यवहार कुशल है एएनएम शालू:

    एएनएम शालू कुमारी के बारे में टीकाकरण केंद्र पर आनेवाली युवतियों, महिलाओं ने बताया कि - व्यवहार कुशल शालू कुमारी निःस्वार्थ रूप से सेवा दे रही है। साथ ही उन्होंने कोविड से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ टीकाकरण करवाने की सीख देती है। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ भाड़ से भी बचना चाहिए।

    दूसरे डोज के टीके के लिए कर रही है जागरूक:

    दूसरा डोज लेने आयी लाभार्थी मधु देवी और अन्य महिलाओं ने बताया कि एएनएम शालू  हमलोगों को  बराबर कोविड टीकाकरण की सलाह देती हैं । वह साथ ही समय समय पर स्वास्थ्य से संबंधित सलाह भी देती हैं।

    शालू कुमारी ने बताया कि महिलाओं की अब सोच बदल चुकी है|। वे भी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जागरूकता के साथ टीकाकरण में हिस्सा ले रही हैं ।

    विषम परिस्थितियों में भी रहा सेवा  भाव:

    डीआईओ ने कहा कि - एएनएम शालू कुमारी कड़ी धूप, बरसात, जैसी विषम परिस्थितियों में भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर जाकर टीकाकरण टीम का हिस्सा बनी। लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विभाग के निर्देशानुसार कार्य किया है। महा टीकाकरण अभियान व पर्व ,त्यौहार पर भी बिना छुट्टियां लिए टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ योगदान किया है । उन्होंने निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है, इसकी मुझे खुशी है।

    किसी के बहकावे में न आयें टीकाकरण जरूर कराएं:

    एएनएम शालू कुमारी ने बताया कि टीकाकरण के बारे में किसी के भी बहकावे में न आयें । कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर हम  कोविड 19 के अनेक रूपों से बच सकते हैं। 

    कोरोना काल मे इन बातों का ध्यान जरूर रखें -

    - कृपया साफ सुथरे 3 लेयर मास्क का उपयोग करें ।

    -  यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।

    -  दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें ।

    - नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।

    - कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728