किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    ‌‌‌जिले में दुर्गापूजा पंडालों के पास 24 कोविड वैक्सीनेशन साइट में चल रहा टीकाकरण

    ‌‌‌जिले में दुर्गापूजा पंडालों के पास 24 कोविड वैक्सीनेशन साइट में चल रहा टीकाकरण


    - दिन के नौ बजे से रात के नौ बजे तक हो रहा टीकाकरण

    - कोरोना जांच की भी है व्यवस्था

    - जागरूकता फैलाने के लिए वाहन से की जा रही माइकिंग 

    सीतामढ़ी। 12अक्टूबर 

    जिले में कोरोना के टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया की तरफ से दुर्गा पूजा के पंडालों में कोविड-19 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से कोविड टीकाकरण तथा कोविड जांच की सुविधा दी जा रही है। जिसका लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मुख्य पंडालों को मिलाकर कुल 24 जगहों पर टीकाकरण एवं कोविड जांच की सुविधा दी जा रही है। इस कार्य में केयर भी अपना सहयोग दे रही है। इसमें मुख्य रूप से वैसे लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा जो कि अभी तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं या जो व्यक्ति द्वितीय डोज लेने के इच्छुक हैं। वहीं उन केंद्रों पर कोरोना के जांच की भी सुविधा उपलब्ध है। 

    वहीं केयर के डीटीएल मानस कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के कर्मचारियों के द्वारा की गई एक अनूठी पहल है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लोग जो कि मेला घूमने के लिए आएंगे उन सभी लोगों को ढूंढ ढूंढ कर कोविड टिकाकरण कराया जाएगा ताकि आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में टीकाकरण का शत-प्रतिशत कार्य किया जा सके। इसके प्रचार प्रसार के लिए वाहन के द्वारा माइकिंग भी की जा रही है। 

    18 प्लस वालों को दिया जाएगा टीका 

    डीआइओ डॉ एके झा ने कहा कि जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। जिसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि पिछले माह में चलाए गए कोविड टीकाकरण का कार्य काफी सराहणीय रहा है। जिसके फलस्वरूप आच्छादन में बेहतर लक्ष्य परिलक्षित हुआ है। 

    दिन के 9 से 9 चलेगा वैक्सीनेशन सेंटर 

    टीकाकरण अभियान सोमवार से ही शुरू है। कोविड के टीका से वंचत रहे लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम दिन में 9 बजे से रात के 9 बजे तक चलाया जाएगा। इसके लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। 

    कहां बने हैं कोविड केंद्र 

    लाल दास मठ, बैरगनिया

    दुर्गा मंदिर, मधुबन बाजार

    दुर्गा मंदिर, स्टेट बैंक चौक, बनगांव बाजार

    बथनाहा बाजार

    कमलदह बाजार

    पूजा पंडाल थाना के पास, बेलसंड

    पूजा पंडाल कोठी चौक, बेलसंड

    बनौल चौक, पूजा पंडाल, बोखरा

    दुर्गा चौक, चौरौत 

    पुनौरा मंदिर, डुमरा

    जानकी मंदिर, जानकी स्थान

    वैष्णो मंदिर, नगर थाना के पास

    कोट बाजार, डुमरी

    दुर्गा मंदिर, नानपुर

    दुर्गा पूजा पंडाल सिरसी

    दुर्गा मंदिर, परिहार उत्तरी, बेला रोड

    परसौनी चौक, पूजा पंडाल

    रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर, नगर पंचायत, जनकपुर रोड, पुपरी

    पूजा मंडल, इमली बाजार, रीगा

    पूजा पंडाल मील चौक, रीगा

    रून्नी सैदपुर, पुरानी बाजार

    माई स्थान, पटेल नगर के पास, सोनबरसा

    पूजा पंडाल, ससौला, सुप्पी

    बाबा गरीबनाथ मंदिर सुरसंड

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728