डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक, टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य पर जोर
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक, टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य पर जोर
- सामुदायिक जोर से ही टीकाकरण को मिलेगी सफलता
- टीकाकरण पर भ्रम की स्थितियों का किया जाएगा निदान
मुजफ्फरपुर। 13 जून
समाहरणालय सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में टीकाकरण अभियान में आ रही कठिनाइयों एवं इन कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में किये जाने वाले प्रयास को मूर्त रूप देने के मद्देनजर विस्तृत चर्चा की गई ।
उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को यह बैठक आयोजित की जाएगी और इसमें टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की जाएगी।
बैठक में धर्मगुरु, निजी स्कूलों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कोविड टीकाकरण के कार्य में अपेक्षित वृद्धि के मद्देनजर परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
सबो ने एक स्वर में कहा कि कोविड-19 टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसे लेकर किसी भी तरह का भ्रम या संशय नहीं है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि टीका ही हमें कोविड बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की कि कोविड-19 टीका को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि आम लोगों के बीच में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में तेजी को लेकर हर स्तर पर प्रयास जारी है।उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 टीका से आच्छादित करना हमारा लक्ष्य है और हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध जंग में सामुदायिक एफर्ट के माध्यम से हमारी जीत सुनिश्चित होगी।विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं संगठनों के सम्मिलित प्रयास से कोविड-19 बीमारी को काबू करने में हम सक्षम हो सकेंगे।
No comments