किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड टीकाकरण व होम आइसोलेशन की जानकारी ले दिए आवश्यक निर्देश ।

    प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया चिरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण 

    -  कोविड टीकाकरण व होम आइसोलेशन की जानकारी ले दिए आवश्यक निर्देश ।


    मोतिहारी,17  मई ।

    जिले में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच  प्रखण्ड के चिरैया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा गुप्ता द्वारा किया गया। चिरैया प्रखण्ड के चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम पासवान के साथ  अस्पताल  का जायजा लेते प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टीकाकरण केंद्र , होम आइसोलेशन की व्यवस्था , कोविड जाँच , दवा सहित कई अन्य आवश्यक वस्तुओं का निरीक्षण करते हुए  कहा कि  कोरोना की दूसरी लहर काफी संक्रामक है। इससे बचने के लिए सभी को साफ -सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा । इसमें सभी लोगों का टीकाकरण  बेहद आवश्यक है । वर्तमान में जितना टीका उपलब्ध है उसी के अनुसार टीका दिया जा रहा है । टीका उपलब्ध होते ही सरकारी निर्देश अनुसार पुनः सभी केन्द्रो पर टीकाकरण सुनिश्चित करा दिया जाएगा ।  टीकाकरण द्वारा लोग सुरक्षित हो रहे हैं । परन्तु टीकाकरण के बाद भी  मास्क,  सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद आवश्यक है । तभी हम सब कोविड से बच सकते हैं । जिले के चिरैया प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से  बचने के लिए प्रखंड में पूर्व से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें स्वास्थ्य कर्मियो  के साथ, आशा, जीविका,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं  जनप्रतिनिधि योगदान दे रहे हैं।
    बीडीओ सीमा गुप्ता ने  निर्देशित किया कि अस्पताल की पूरी साफ सफाई हो, जाँच एवं टीकाकरण में सोशल डिस्टेंसिंग का मुख्य रुप से पालन हो ।  टीकाकरण के साथ ही कोविड का अधिक से अधिक जाँच करने के भी निर्देश दिए ताकि कोविड संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता मिल सके। 

    प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम पासवान को निर्देश देते हुए कहा  कोविड मरीजों का विशेष ख्याल रखें । गम्भीर मरीजों को तुरंत रेफर करें । सदर अस्पताल व जिला कंट्रोल से सम्पर्क बनाकर रखें । साथ ही बीडीओ ने कहा कि अगर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य से अनुपस्थित पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । 
     उन्होंने निर्देश दिया जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग-अलग जगहों पर कोविड व चमकी से बचाव  के लिए प्रचार के लिए चौपाल किया जाए । जिसका पर्यवेक्षण केयर के द्वारा किया जाएगा एवं प्रतिदिन अधिहस्ताक्षरी को रिपोर्ट दी जाएगी।

    आवश्यक दवा एवं उपकरण तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश :

    चिरैया प्रखंड के स्वास्थ्य केन्दों पर  उपलब्ध दवाओ के अलावा बाकी अन्य दवाओं को अविलम्ब क्रय करने का आदेश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बाहर से आनेवाले सभी लोगों की कोविड की जाँच की जाए एवं मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उन्हें तुरन्त रेफर किया जाय । 

    साफ सफाई के दिए निर्देश :

    प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि  अस्पताल के प्रसव कक्ष , अस्पताल परिसर, ओटी की पूरी साफ सफाई की जाय। होम आइसोलेशन मरीज की ट्रैकिंग , प्रतिदिन जिला को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन पर चर्चा की गई l प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिवस प्रखंड  मूल्यांकन सहायक द्वारा  प्रखंड विकास पदाधिकारी को 2:00 बजे दिन तक प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जाए l इस बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुणाल कुमार , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक दीपक कुमार, प्रखंड प्रबंधक केयर विक्रांत कुमार  , प्रखंड मूल्यांकन सहायक नितेश कुमार,बीएमसी यूनिसेफ ज्ञान रंजन ,सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे । 

    कोविड 19 से बचने के लिए निम्न बातों का पालन आवश्यक है :

    एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
    - सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
    - अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
    - आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
    - छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728