किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड-19 से संबंधित की गई समीक्षात्मक बैठक

    टीकाकरण हेतु सेशन साइट की संख्या में अपेक्षित वृद्धि करने का निर्देश
      - कोविड-19 से संबंधित की गई समीक्षात्मक बैठक

     - 8 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण

     - टैस्टिंग कार्य में शिथिलता के मद्देनजर दो वरीय पदाधिकारियों से भी पूछा गया स्पष्टीकरण

    मुजफ्फरपुर। 17 मई

    जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में  कोविड-19 से संबंधित बैठक की गई।
     बैठक में कोविड-19 टीकाकरण एवम टेस्टिंग की अद्धतन स्थिति एवं चिकित्सकीय प्रबंधन की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
     टीकाकरण की हुई समीक्षा
     
    टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि सेशन साइट की संख्या में अपेक्षित वृद्धि करना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को का टीकाकरण किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जिले में वैक्सिंग की उपलब्धता से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन की मांग की गई। कहा कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित  लक्ष्य को हर हाल में हासिल करें।उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण कार्य का सतत अनुश्रवण किया जाए। वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ ए०के पांडे के द्वारा बताया गया कि आज कुल 76 साइट पर टीकाकरण का कार्य  किया गया है जिसने 40 साइट पर 18 से 44 वर्ष एवं शेष पर 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।
    टेस्टिंग/सैम्पलिंग की समीक्षा
    वही  टेस्टिंग के धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई एवं इस संबंध में सख्त निर्देश स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 
    जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर तय लक्ष्य के विरुद्ध टेस्टिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें। टेस्टिंग के दायरा को और बढ़ाया जाए। इस संबंध में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का भी सहयोग लेना सुनिश्चित किया जाए।कहा कि इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
     अधिकारियों से मांग गया स्पष्टीकरण
    मालूम हो कि टेस्टिंग की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सकरा, सरैया, मड़वन, पारू,बोचहां, साहेबगंज, मोतीपुर और मुशहरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से  24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही एक दिन का वेतन स्थगित भी किया गया है। वहीं इसी बिंदु पर सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर एवं नोडल पदाधिकारी कोरोना जांच कोषांग से भी 24 घंटे के अंदर स्पष्टिकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश फिये गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है की निर्देश के बावजूद टेस्टिंग के कार्य के प्रति गंभीरता नहीं बरतना कार्य में लापरवाही,/ शिथिलता का द्योतक है। 
    उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोविड-19 महामारी के समय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ विधि सम्मत सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।
      एईएस/चमकी बुखार के प्रचार प्रसार में गति लाने का निर्देश
    जिलाधिकारी ने आज एईएस/चमकी बुखार की भी समीक्षा की। उन्होंने एईएस के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बढ़ते  तापमान को देखते हुए प्रचार-प्रसार  के कार्यों को और गति दे देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि जीविका के दीदियों आईसीडीएस के सेविका/सहायिकाओं एवं विकास मित्रों के माध्यम से डोर टू डोर भ्रमण कार्य को गति देते हुए एईएस/ चमकी बुखार के प्रति सघन जागरूकता अभियान को गति देना सुनिश्चित करें ।इसके पूर्व एईएस /चमकी बुखार के नोडल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने एईएस/चमकी बुखार से संबंधित अद्यतन जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि टीम बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तय रोस्टर के अनुसार ड्यूटी नहीं करने वाले अधिकारियों/चिकित्सको पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाए।
     बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ० सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉक्टर एस के चौधरी,डॉ सी०के दास ,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा ,केयर के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728