किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    श्री शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्वी चंपारण मोतिहारी के आम नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए होलिका दहन के दिन अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अपील किए हैं।

    जिलाधिकारी श्री श्री शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्वी चंपारण मोतिहारी के आम नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए होलिका दहन के दिन अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित अपील किए हैं।
     1,होलिका दहन ट्रांसफरमर के नजदीक अथवा जहां बिजली के तार गुजरते हैं उस स्थान पर होलिका दहन नहीं किया जाए।
    2,होलिका दहन किसी झोपड़ी नुमा घर अथवा कच्चा पक्का मकान के सटे नहीं किया जाए। 
    जिससे होलिका दहन की चिंगारी से आग लगने की संभावना ना हो। 
    3,होलिका दहन के लिए ऐसे स्थान चिन्हित किया जाए जहां खुला मैदान हो एवं पानी के लिए पंपिंग सेट की व्यवस्था, नदी, तालाब ,जल का अन्य स्रोत उपलब्ध हो।
    4, गांव देहात में प्राय देखा जाता है कि होलिका दहन के बाद होलिका लुकार बनाकर उससे खेलते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं और उसको खलिहान या घर पर भी फेंक देते हैं जिससे आगजनी की घटना घटती है, जिससे जान-माल की क्षति होने की पूरी संभावना बनी रहती है सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से लुकारी का प्रयोग ना करें।
    5,होली पर्व शान्ति और सौहार्द पूर्वक मनाया जाय। 
    6 किसी भी आपदा या आगजनी की घटना होने पर उसे जिला अग्नि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर - 101,7485805980 एवं 7485805981पर संपर्क करें।
     7,विवादित स्थल पर होलिका दहन नहीं किया जाए।
    8,अफवाहों पर बिना सत्यता जाने ध्यान नहीं दिया जाए।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728