पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के नगरभवन में चम्पारण-रत्न से सम्मानित हुए प्रोफेसर अखिलेश दयाल।
आज दिनांक 27.03.2021रोज शनिवार को सुषमा फिल्म्स के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल को संस्था के संस्थापक सह निदेशक डीके आजाद सचिव चन्द्रभानू सिंह के द्वारा राजनीतिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि 2004से लेकर 2020तक का छात्र जीवन से लेकर प्रदेश महासचिव तक का सफर बेहद संघर्षपूर्ण और कठिन रहा 2000 के बाद कांग्रेस की जमीन रक्सौल विधानसभा से मृतप्राय रही जिसमें जान डालने का काम छात्र संगठन एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस के लम्बे सफ़र के कारण जनविरोधी नीतियों को खिलाफ सङक पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिलता रहा है।
प्रदेश महासचिव ने कहा 17 वर्षो के लम्बे सफ़र में कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण के कारण ही पहचान बन पायी है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि मेरा मकसद पार्टी की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा प्रथम और अंतिम लक्ष्य है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि युवा ह्रदय सम्राट राहुल गांधी जी के कारण ही मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश महासचिव के रूप में निर्वाचित हूं।
प्रदेश महासचिव ने नीजी तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि राजनीति में समर्पण और सेवाभाव जरूरी है।
चम्पारण-रत्न मिलने पर रक्सौल क्षेत्र के पूर्व मंत्री सगीर अहमद, ब्रजभूषण पांडे, मनोरंजन तिवारी, अवधेश यादव,दीपक साह, मंजू साह, संदीप राय, मुकेश सर्राफ,आनंद सर्राफ,असलम अंसारी,रंजीत गुप्ता,नरेश रावण, उपेन्द्र साह उर्फ मुखिया जी,नयाब आलम, मुकेश साह, आदित्य कुमार,संजय कुमार सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।
No comments