कृषि यंत्रीकरण मेला में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवहर। जिले में दस फरवरी से शुरू होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग शिवहर और पिरामल ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में चल रहे कृषि यंत्रीकरण मेला के अवसर पर प्रोग्राम पदाधिकारी, पिरामल स्वास्थ्य (संचारी रोग) नवीन कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया।
डीडीसी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन:
यह जागरूकता कार्यक्रम उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बृजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि सलाहकारों, ग्रामीण किसानों, और आमजन को फाइलेरिया रोग के प्रति जागरूक करना था।
प्रोग्राम पदाधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 10 फरवरी 2026 से प्रारंभ होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन में इस अभियान के उद्देश्य, महत्व, लाभ, दवा सेवन की सही प्रक्रिया, सुरक्षा, एवं आवश्यक सावधानियों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र और एमएमडीपी किट पर ज़ोर:
जागरूकता सत्र के दौरान, लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथीपाँव) से प्रभावित व्यक्तियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया, प्रमाण पत्र के माध्यम से मिलने वाले सरकारी लाभों की जानकारी, एमएमडीपी किट के सही उपयोग एवं प्रभावित अंगों की नियमित देखभाल के महत्व पर ज़ोर दिया गया।
इस जागरूकता गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागीय समन्वय के माध्यम से समुदाय में सही एवं सटीक जानकारी पहुँचाना तथा एमडीए कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सहभागिता और सफलता सुनिश्चित करना रहा।
No comments