एमडीए अभियान के लिए राज्य स्तरीय टीओटी का हुआ आयोजन
•जिलों के अधिकारीयों ने की शिरकत
•आगामी 10 फ़रवरी से संचालित किया जाएगा एमडीए राउंड
•राज्य फाईलेरिया कार्यालय एवं पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में टीओटी का हुआ आयोजन
पटना- “राज्य में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से एमडीए राउंड चलाया जाना है. किसी भी सूरत में दवा को बाँटना नहीं है और अपने सामने खिलाना है. सभी जिलों में आशा घरों की रिविजिट कर यह सुनिश्चित करे कि सभी योग्य व्यक्ति दवा का सेवन करें”, उक्त बातें अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने मंगलवार को एक स्थानीय होटल में राज्य फाईलेरिया कार्यालय एवं पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय टीओटी का शुभारंभ एवं अध्यक्षता करते हुए कही. कार्यक्रम में 16 जिलों यथा अरवल, औरंगाबाद, गया, बेगुसराय, जमुई, मुजफ्फरपुर, सारण, शिवहर, शेखपुरा, सहरसा, वैशाली, दरभंगा, लखीसराय, रोहतास, पुर्णिया और समस्तीपुर के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, वीडीसीओ, डीसीएम, वीडीसी कंसलटेंट सहित पिरामल टीम के जिला प्रतिनिधि, जीएचएस, डब्यूएचओ, लेप्रा एवं सीफार एवं अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रतनिधि भी शामिल हुए. ज्ञात हो कि अररिया को छोड़कर राज्य के शेष 37 जिलों में योग्य व्यक्तियों को फाईलेरिया की दवा खिलाई जाएगी.
अधिकाधिक लोगों को कराएँ दवा का सेवन:
इस अवसर पर वरीय क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पटना डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि दवा खिलाने वाली टीम को रिविजिट कर दवा खिलाना सुनिश्चित करना होगा. डॉ. राजेश पांडेय, डब्ल्यूएचओ के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर, ने कहा कि जारी नयी गाइडलाइन के अनुसार कम से कम 90 प्रतिशत लोगों को अभियान के दौरान दवा खिलाई जाए. पिरामल फाउंडेशन से अंशु कुमार ने बताया कि कैसे MDA के दौरान प्रतिदिन की रिपोर्टिंग आईएचआईपी पर की जाएगी.
इस दौरान पिरामल फाउंडेशन से बासब रुज ने एमडीए राउंड की सफलता के लिए अंतर्विभागीय सामंजस्य बनाकर काम किया जाएगा. सिफार के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार ने अभियान के दौरान सीएचओ की भूमिका की चर्चा की. लेप्रा, एवं जीएचएस के प्रतिनिधियों ने एमडीए राउंड में अपनी भूमिका पर चर्चा की.
कार्यशाला में फाईलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ.अनुज सिंह रावत ने सभी डीसीएम से कहा कि आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर्स की बैठक के दौरान उन्हें कृपया 10 फरवरी 2026 से चलाए जाने वाले एमडीए कार्यक्रम के संबंध में सूचना प्रदान करें और दवा सेवन से होने वाले फायदे के संबंध में भी सूचना प्रदान करें. कार्यक्रम का संचालन पिरामल टीम की ओर से आनंद कश्यप ने किया.
No comments