सबडर्मल इम्प्लांट को लेकर जीएमसीएच में स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण
- इम्प्लांट 3 वर्षों के लिए प्रभावी होता है
बेतिया। दो दिवसीय परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत सबडर्मल इम्प्लांट का प्रशिक्षण जीएमसीएच, बेतिया के सभागार में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज के कुल 12 चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य समिति, पश्चिम चंपारण द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम सिविल सर्जन एवं सुपरिंटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. शिवानी गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आर्म मॉडल एवं प्लेसिबो मॉडल पर प्रायोगिक अभ्यास (प्रैक्टिस) करवाया गया। प्रशिक्षण उपरांत मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन इम्प्लांट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह इम्प्लांट 3 वर्षों के लिए प्रभावी होता है।प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा क्लाइंट को सेवा प्रदान की गई। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ. सुधा भारती, अधीक्षक तथा डॉ. मालविका कुमुद, एचओडी, मेडिकल कॉलेज, की निगरानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र,डीसीएम राजेश कुमार,पीएस आई इंडिया से नेहा, प्रताप सिंह कोशियारी, प्रेम कुमार तथा मेडिकल कॉलेज के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
No comments