कालाजार रिसर्च सेंटर से जिले में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
-40 सत्रों पर लिए जाएंगे रक्त के नमूने
-रात में माइक्रोफाइलेरिया होते हैं ज्यादा सक्रिय
मुजफ्फरपुर। जिले के रामबाग स्थित कालाजार रिसर्च सेंटर से सोमवार रात्रि को नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत हुई। इस नाइट ब्लड सर्वे को करने का मुख्य उद्देश्य जिले में फाइलेरिया रोग के प्रसार दर को जानना है, ताकि उचित माइक्रो प्लान के साथ जिले में सर्वजन दवा अभियान को संचालित किया जाए। नाइट ब्लड सर्वे में उद्घाटन के मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के लिए जिले में कुल 40 सत्र स्थल बनाए गए हैं। इसमें सभी 16 प्रखंडों में दो सत्र और चार यूपीएचसी में दो दो सत्रों पर आयोजित किया जा रहा हैं। यह एनबीएस सोमवार से शुरू होकर गुरुवार तक चलेगा। इस दौरान 20 वर्ष से ऊपर के लोगों के ही रक्त के नमूने लिए जाएंगे। यह रक्त के नमूने 8:30 बजे रात्रि से 12 बजे रात्रि तक लिए जाएगें। रात में नमूने लेने का मुख्य मकसद इस दौरान माइक्रोफाइलेरिया का ज्यादा सक्रिय होना है। प्रत्येक सत्रों पर तीन सौ रक्त के नमूने लिए जाएगें। यह प्रक्रिया पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। वहीं मीनापुर में पीएसजी सदस्यों संजू देवी, सुनैना देवी द्वारा एनबीएस में सहायता किया जा रहा है। मड़वन, बोचाहां और सकरा में पीएसपी (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म) सदस्यों सरोज सारिका, कंचन कुमारी एवं सरिता कुमारी द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ एनबीएस में सहायता किया जा रहा है।
मौके पर डीएमओ सुधीर कुमार, भीडीसीओ राकेश कुमार, भीबीडीएस राजीव कुमार, पीरामल फाउंडेशन के इफ्तिखार अहमद खान, सीएफएआर से नीतू कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments