फाइलेरिया रोगियों ने नाईट ब्लड सर्वे के महत्व को बताया
-रात में लिए जाएंगे रक्त के नमूने
-रोगी हितधारक मंच के सदस्यों ने बताया महत्व
वैशाली। दिघ्घीकला पश्चिम में होने वाले नाईट ब्लड सर्वे को लेकर रोगी हितधारक मंच ने जागरूकता फैलाई। इस जागरूकता का मुख्य केंद्र रोगी हितधारक मंच की कुलसी देवी रहीं। उन्होंने वार्ड नंबर 3 पर बुधवार से तीन दिन तक चलने वाले नाईट ब्लड सर्वे के बारे में जागरूकता फैलाई। कुलसी देवी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हें पिछले 15 साल से फाइलेरिया से ग्रस्त हैं। उनके बहुत जगह इलाज कराने के बाद भी इसे ठीक नहीं करा पायी। फाइलेरिया के कारण उन्हें बुखार, सूजन में दर्द की बहुत समस्या रहती है। उन्होंने कहा कि नाईट ब्लड सर्वे में अपने घर के हर एक व्यक्ति को खून का सैंपल देना चाहिए।
मौके पर बीईई जुबेर आलम ने कहा कि माइक्रोफाइलेरिया रात में ज्यादा सक्रिय होता है। इसके कारण इसके रक्त की जांच रात में ही होती है। ताकि उसमें माइक्रोफाइलेरिया का पता चले। मच्छर के कारण होने वाले इस रोग से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई रखने चाहिए। एनबीएस पर जागरूकता के लिए कुल 25 लोग एकत्र हुए थे। मौके पर जीत कुमार सिन्हा एफपीडब्ल्यू, सीएचओ पूजा रानी, आशा फसीलेटर अनिता कुमारी, आशा रेखा कुमारी, मीना राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments