किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    वैशाली सहित 11 जिलों के बच्चों की निशुल्क क्लेफ्ट सर्जरी डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में होगी

    -16 से 21 नवंबर तक सर्जरी हेतु कैंप का होगा आयोजन 

    -शल्य चिकित्सा के लिए ट्रांसपोर्टेशन की रहेगी सुविधा

    वैशाली। रिजन्स बीयोन्ड मेडिकल यूनियन सोसाइटी, द डंकन हॉस्पिटल रक्सौल द्वारा लव विदाउट रिजन फाउंडेशन के सहयोग से 16 से 21 नवंबर तक क्लेफ्ट से ग्रसित बच्चों यानि कटे तालु, ओंठ, जीभ से ग्रसित बच्चों के लिए निशुल्क सर्जरी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा अन्य चिन्हित बच्चों को शल्य चिकित्सा के लिए डंकन हॉस्पिटल रक्सौल, पूर्वी चंपारण भेजा जाएगा। बच्चों को अस्पताल ले जाने व लाने के लिए 102 एम्बुलेंस की व्यवस्था निशुल्क करायी जाएगी। वैशाली में आरबीएसके डीसी डॉ शाइस्ता ने कहा कि सर्जरी के लिए सभी बच्चों की प्रथम जांच 16 नवंबर को की जाएगी। इसके बाद सर्जरी के लिए ले जाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि डंकन हॉस्पिटल में बच्चों की जांच एवं सर्जरी सुनिश्चित कराने के लिए समीर के सिगाई को लाइजनिंग आफिसर के रुप में नामित किया गया है। जानकारी देने के दौरान डीपीएम डॉ कुमार मनोज भी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728