मुजफ्फरपुर ज़िला अंतर्गत आकांक्षी प्रखण्ड मुशहरी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जन जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन
मुज़फ्फरपुर। पिरामल फाउन्डेशन एवं जिला एनजीओ फोरम की सहयोगी संस्था अमर त्रिशाला सेवा आश्रम की ओर से मुज़फ्फरपुर ज़िले के डुमरी पंचायत के डुमरी गाँव में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, समान अवसरों की उपलब्धता, शिक्षा के महत्व तथा लैंगिक समानता के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में युवा समूह (यूथ ग्रुप) के सभी किशोर और किशोरियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। साथ ही, गांव की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में यह आयोजन एक सार्थक पहल रहा।
साथ ही पिरामल फाउंडेशन से ज़िला प्रतिनिधि, नसीरुल होदा ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया एवं बालिका के समाज में उत्थान के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बालिकाएँ समाज की रीढ़ हैं - वे शिक्षा, नेतृत्व और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, यदि उन्हें समान अवसर और प्रोत्साहन मिले। उन्होंने यह भी कहा कि बालिका सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक मुद्दा नहीं, बल्कि समाज की प्रगति का आधार है।
इस मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा को प्राथमिकता देने, और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई।
सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने समुदाय में बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और समान अधिकारों के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, समूह गीत और बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक संदेशों के साथ हुआ।
अमर त्रिशाला सेवा आश्रम ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में संस्था बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से जुड़ी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएगी।
इस अवसर पर अमर त्रिशाला सेवा आश्रम से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एम जे खान, सचिव रंजीत कुमार, कम्युनिटी मोबिलाइज़र रवि रंजन सिंह, विक्रम कुमार और अस्मारती कुमारी उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments