जिले अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर विश्व गर्भनिरोधक दिवस का हुआ आयोजन
•गर्भनिरोधक साधन के उपयोग से होगा माता एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार- सिविल सर्जन
•जिला अस्पताल में तीन वर्षों के अंतराल के लिए लगाया जाता है इमप्लान्ट- उपधीक्षक
मोतिहारी। परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी एचएससी, एपीएचसी, पीएचसी, सीएचसी एवं एसडीएच पर आयोजित किया गया। वहीं जिला अस्पताल मोतीहारी के परिसर में सिवल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव एवं डॉ. एसएन सत्यर्थी ने संयुक्त रूप से विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मैके पर सिविल सर्जन ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण एवं युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग एवं पीएसआई इंडिया के द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित की जाती है साथ स्थाई एवं अस्थाई साधनों के उपयोग की जानकारी प्रदान की जाती है। उपाधीक्षक ने बताया की विश्व गर्भनिरोधक दिवस का उद्देश्य गर्भनिरोधक के उपयोग से होने वाली लाभ को आमजन तक पहुचाने एवं प्रजनन स्वास्थ्य विषय पर जानकारी और जागरूकता फैलाना है। परिवार नियोजन हेतु उपलब्ध विभिन्न गर्भनिरोधक उपायों से आमजन में जागरूकता फैलाना, गर्भनिरोधक के बास्केट ऑफ चॉइस से आमजन को जागरूक कराना तथा गर्भनिरोधक को अपनाने से होनेवाले लाभ से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कराया जाना है। अमित कुमार जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया के द्वारा लाभार्थी को बताया गया की स्वास्थ्य माता एवं स्वास्थ्य बच्चे के लिए दो बच्चों के बीच अंतराल आवश्यक है और अंतराल के लिए परिवार नियोजन के साधन का उपयोग करना जरूरी है। डीसीएम नंदन झा ने बताया की विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ परिवार नियोजन सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर डॉ. सरुची स्मृति, डीसीएम नंदन झा, अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दुबे, जिला प्रतिनिधि पीएसआई इंडिया, मोनिका कुमारी परामर्शदाता, संजीव कुमार पाण्डेय एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थि थे।
No comments